मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: गुरुवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, सर्द हवाओं की वजह से बढ़ेगी ठंड - कैसा रहेगा आज का मौसम

MP Weather Update:मध्यप्रदेश में कोहरा तो कम हो गया है, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से ठंड बढ़ गई है. दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं होगा, 5 फरवरी तक शीतलहर चलेगी.

P Weather Today
एमपी में शीतलहर

By

Published : Feb 2, 2023, 9:59 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में लोगों को अभी भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है. हालांकि बुधवार दिन में बादल नहीं थे धूप थी, लेकिन सर्द हवाएं चलने से भोपाल, इंदौर सहित कई जिले इसकी चपेट में रहे. प्रदेश में अगले दो से तीन दिन मौसम सर्द रहेगा. कई जिलों में सुबह धुंध का असर दिखाई देगा और पारे में गिरावट बरकरार रहेगी. वहीं बारिश से मौसम में नमी बनी रहेगी और तेज हवाएं मौसम में ठंडक बनाए रखेगी.

MP Weather Update: अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत! जानिए कब तक जारी रहेगा ठंड का दौर

एमपी में तेज ठंड का एहसास: प्रदेश में गुरुवार 2 फरवरी को एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के पश्चात तापमान में फिर गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा. जम्मू कश्मीर पर ट्रफ के रूप में बना पश्चिमी विक्षोभ उत्तर की तरफ बढ़ गया है. इसके प्रभाव से बना चक्रवात भी समाप्त हो गया है. इससे हवाओं का रुख उत्तरी हो गया है और अब तेज ठंड़ का एहसास होने लगा है. प्रदेश के रायसेन, राजगढ़, धार, इंदौर, सागर, गुना और ग्वालियर में तापमान में गिरावट आई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार एक नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. जिससे मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. इससे गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और कोहरे के आसार हैं.

MP Weather Update: मौसम फिर करवट लेने को तैयार! कई जिलों में बादल, सर्द हवाओं और बारिश से गिरेगा तापमान

एमपी में शीतलहर का प्रकोप:ग्वालियर चंबल संभाग के साथ मालवा संभाग में भी बारिश के आसार हैं. वहीं कई जिलो में कहीं कहीं कोहरा भी छा सकता है. अगले 24 घंटे में शहडोल और रीवा ग्वालियर चंबल और भोपाल संभाग में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. शेष संभागों में भी बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट आ सकती है. गुरुवार को ग्वालियर-चंबल और मालवा में बारिश और कोहरे के आसार हैं. ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है. दूसरी ओर प्रदेश के मालवा, उज्जैन, रतलाम, देवास, मंदसौर और नीमच में भी बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा गुरुवार को सुबह के समय चंबल संभाग के अलावा ग्वालियर, दतिया, डबरा, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में कोहरा छाने की संभावना है. गुरुवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 5 फरवरी तक बना रहेगा. शीतलहर जैसी हवाएं पूरे प्रदेश में ठंड का एहसास कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details