भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बने हवा चक्रवात के साथ साथ राजस्थान से गुजरात के बीच बने कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है, जिसके कारण उत्तरी व दक्षिणी हवाओं का मिलन हो रहा है. इस कारण से आज मंगलवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित कई संभागों के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, मंगलवर को भी प्रदेश के अधिकांश जिलो में बादल भी छाएंगे और धुंध का असर रहेगा. वहीं अगले 24 घंटे के दौरान ग्वालियर-चंबल के अलावा शिवपुरी, गुना में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से एक बार फिर कड़ाके की ठंड का असर दिखाई देगा.
16 जिलों में बारिश के आसार:मध्य प्रदेश मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो जम्मू-कश्मीर में आए पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते एक नया वेदर सिस्टम बन गया है, जिसके प्रभाव से एक बार फिर मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं और तेज सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण कई प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. (Cold Wave in MP) आज प्रदेश के ग्वालियर चंबल, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है, वहीं ग्वालियर चंबल में तेज हवा के साथ बारिश के संकेत है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभग सहित प्रदेश के 16 जिलों में बारिश के आसार हैं, इसके अलावा भोपाल, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, रतलाम, इंदौर, छतरपुर, टीकमगढ़ में भी बारिश के आसार हैं. वहीं कल भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी आसार हैं.