भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार (IMD Weather Report of MP) अभी फिलहाल में उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक चक्रवाती तूफान फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण पंजाब,राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में फिर से एक बार मौसम में परिवर्तन आएगा. इसके प्रभाव के चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. प्रदेश में अभी एक से दो दिन तक मौसम यूं ही बना रहेगा, उसके बाद फिर से ठंड का यू-टर्न होगा.
फरवरी में मौसम का यू-टर्न:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. 30 जनवरी यानी आज से भोपाल ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं, हल्का व मध्यम कोहरा भी छा सकता है. वहीं दूसरी ओर नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होते ही मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा. सम्भवतः 48 घंटे बाद प्रदेश में कई जिलों में बारिश और बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. फिलहाल 31 जनवरी तक मौसम के यूं ही बने रहने के आसार हैं. फरवरी के शुरुआती सप्ताह में मौसम में बदलाव आएगा और ठंड का फिर प्रभाव देखने को मिलेगा.