भोपाल। मध्यप्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज अलग-अलग है. यही वजह है कि कही सर्दी तो कहीं बारिश तो कही सामान्य से ज्यादा तापमान जैसी स्थिति बन रही है. हालात यह है कि लगातार दिन का तापमान सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. दरअसल मैंडूस साइक्लोन की वजह से यह स्थिति बनी है. कल से वापस हवा में ठंडक महसूस होनी शुरू हुई है. (weather today)
कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावनाःमौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिसंबर में मैंडूस के कारण कुछ जिलों में बारिश हुई हालांकि मंदसौर जिले में नहीं हुई है. अभी कोई ऐसी स्थिति नहीं बन रही है, जिससे हाल में बारिश के आसार बनें. 21 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं. कुछ इलाकों में हल्की बूंदबांदी हो सकती है. बादल छाने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा जनवरी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश के दिनों में वृद्धि हो सकती है. इतना ही नहीं बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. यह दो से तीन दिन तक लगातार भी हो सकती है. वही जनवरी-फरवरी में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन ठंड का असर अधिक रहने की संभावना है. (Temperature of madhya pradesh)