MP Weather Update Today 1 January 2024:मध्य प्रदेश का मौसम कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, जलवायु परिवर्तन और अलनीरो प्रभाव से प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है, ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि 4 जनवरी के बाद प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अभी वर्तमान में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का बहुत ज्यादा प्रभाव प्रदेश के मौसम में नहीं पड़ रहा है और हवाओं का रूख बदलने की वजह से उत्तरी हवाओं की रफ्तार में कमी आई है, जिसके चलते प्रदेश में कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है.
कोहरे की वजह से सामान्य जनजीवन के साथ-साथ रेल यातायात सड़क यातायात और हवाई यातायात में परेशानी आ रही है, उत्तर भारत से चलने वाली कई ट्रेन 10 से 12 घंटे की देरी से चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि मौसम में अभी भी बदलाव आने की संभावना है और प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते एक बार फिर से प्रदेश में तेज ठंड का दौर देखने को मिलेगा.
एमपी में मौसम के हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा, दिसंबर की तरह जनवरी में भी अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन आने की संभावना नहीं है. 4 जनवरी के बाद मौसम में तेजी से बदलाव आने की संभावना है और उस समय सक्रिय होने वाले वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी, ज्यादातर जनवरी के मौसम में बारिश दर्ज की जाती है. जनवरी के महीने में शीत लहर भी चलती है और साथ ही जनवरी में कोल्ड डे भी रहते हैं और आसमान साफ रहता है, जिसकी वजह से ठंड का असर भी ज्यादा देखने को मिलता है.