भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम ने फिर से एक बार करवट ली है. राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में शाम होते ही मौसम में बदलाव हो जाता है. इस दौरान बादल छाने के साथ तेज हवाएं चलती हैं. इस कारण तापमान तेजी से नीचे आ जाता है. सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से सक्रिय होने वाले एक और वेदर सिस्टम की वजह से मौसम परिवर्तित होगा और प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम खराब होने पर लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई है.
MP Weather Update:दोपहर में तीखी धूप,शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश, जानें कब तक रहेगा ऐसा मौसम
मध्यप्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. कई जिलों में दोपहर में तेज धूप के बाद शाम को आंधी व बारिश हो रही है. नए वेदर सिस्टम के कारण माना जा रहा है कि 26 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इससे लोगों को लू से राहत मिली है. मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कुछ जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. नौतपा के दौरान भी हल्की बारिश होती रहेगी.
नया वेदर सिस्टम एक्टिव :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. प्रदेश में मंगलवार से सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम की वजह से फिर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना है. भोपाल संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में हल्की गति से बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही जबलपुर संभाग के जिलों में तेज हवाएं मौसम के रुख को बदल देंगी.
नौतपा में भी हल्की बारिश :इंदौर और उज्जैन में जहां दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री तक जाएगा. वहीं शाम होते-होते मौसम में बदलाव के कारण पारा तेजी से नीचे आ जाएगा. इसके अलावा डिंडोरी, रीवा, सतना, सीधी में भी गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटों तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा. सबसे ज्यादा असर ग्वालियर-चंबल संभाग में देखने को मिलेगा. प्रदेश के किसी भी जिले में पारा 45 डिग्री या उससे अधिक नहीं जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि नौतपा में भी लगातार रुक-रुककर बारिश की संभावना बनी रहेगी. पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर संभाग के जिलों में भी मौसम में परिवर्तन आने की संभावना है.