भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दिन में तेज धूप हो रही है तो शाम होते ही घने बादल छा जाते हैं और तेज गति से हवाएं चलने लगती हैं. इसी के साथ बारिश का दौर शुरू हो जाता है. जिसकी वजह से रात के तापमान में गिरावट आ जाती है और सुबह भी ठंडक का एहसास बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान और गुजरात में अब भी चक्रवाती समीकरण बन रहे हैं. ऐसे में सोमवार को एक और नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. जिसके असर से अभी 23 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
23 मार्च के बाद ही मिलेगी राहत :मौसम विभाग का कहना है कि 23 मार्च के बाद ही मौसम के सामान्य होने की उम्मीद है. 23 मार्च के बाद तापमान में वृद्धि होगी. पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है. सोमवार को भी प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है. उत्तर भारत में भी एक मजबूत वेदर सिस्टम बन रहा है, जिसके प्रभाव से एक और चक्रवात निर्मित हो रहा है. साथ ही राजस्थान और गुजरात में फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है. इसके असर से दक्षिण पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही हैं, जिससे प्रदेशभर में बारिश ओलावृष्टि और तेज गति से हवाएं चल रही हैं.