बादल हटते ही पड़ेगी कड़ाके की ठंड, सुबह घना कोहरा, जानें- एमपी के जिलों में कैसा रहेगा मौसम - सुबह घना कोहरा
मध्यप्रदेश में चक्रवाकी तूफान मिचौंग का असर खत्म हो गया है. अब पूरे प्रदेश में आसमान खुला रहेगा. बादल छंट जाएंगे. जिससे कड़ाके की ढंट अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. गुरुवार व शुक्रवार को सुबह कई जिलों में घना कोहरा रह. हालांकि सुबह 9 बजे के बाद कोहरा छंट गया. MP weather update
भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. चक्रवाकी तूफान मिचौंग का प्रभाव लगभग खत्म हो गया है. लेकिन गुरुवार को भी इसके प्रभाव से मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, जबलपुर में हल्की बारिश और कई जगहों पर बूंदाबांदी दर्ज की गई. वहीं उत्तर भारत से आ रही हवाओ की वजह से ग्वालियर चंबल संभाग में ठंड बढ़ने लगी है. इसके साथ ही कोहरे का प्रभाव भी मौसम में देखने को मिल रहा है. साथ ही दिसंबर के पहले सप्ताह बीतने के बाद भी मौसम में अलग-अलग वेदर सिस्टम सक्रिय होने से बार-बार बादल छा रहे हैं. MP weather update
बार-बार छा रहे हैं बादल :बार-बार बादल छाने से दिन में तो तापमान में गिरावट आई है. रात के तापमान में अभी बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की गई है. रात का तापमान अभी भी 15 डिग्री या इससे अधिक बना हुआ है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. पूर्वी मध्य प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग तरह की स्थितियां बन रही हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश से जब बादलों का डेरा हटेगा, उसके बाद ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. MP weather update
अब रात का पारा भी गिरेगा :माना जा रहा है कि शुक्रवार से मौसम में सुधार आना शुरू हो जाएगा और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. दो से तीन दिन में पूरे प्रदेश में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. वहीं 11 दिसंबर को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण फिर से मौसम में परिवर्तन हो सकता है. अगले 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जो बादल छाए हुए हैं और जिनकी वजह से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है, वह लगभग छट जाएंगे और शहडोल जबलपुर संभाग के साथ-साथ रीवा संभाग में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
घना कोहरा भी छाएगा :इसके अलावा ग्वालियर चंबल संभाग के विभिन्न मुरैना, दतिया, ग्वालियर में हवाओं का रूप बदलने की वजह से लोगों को तेज ठंड का अहसास होगा. साथ ही घना कोहरा भी अपना असर दिखाएगा. इंदौर, उज्जैन संभाग में भी मौसम में बदलाव दर्ज किया जाएगा. यहां कई जगहों पर राजस्थान में सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से कई जगहों पर बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम में बहुत ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. बार-बार सक्रिय हो रहे वेदर सिस्टम प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगाड़ रहा है. MP weather update