भोपाल।मध्यप्रदेश में अभी नवंबर माह में सुबह और देर शाम को ठंडक हो रही है. लोगों को गुलाबी ठंड के लिए इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि अभी दिन का तापमान कई जिलों में 35 डिग्री सेल्सियस तक है. इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चम्बल संभाग में दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही रात के तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. रात में कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की ही गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि 15 नवंबर के बाद ही प्रदेश में ठंड का दौर शरू होगा. क्योंकि अभी हवाओ का रुख बदला हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय ना होने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. जिसकी वजह से अभी लोगों को दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है. हालांकि सुबह और शाम के तापमान में कुछ गिरावट आने से लोगों को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते उत्तर भारत से आने वाली हवाएं प्रदेश में उतनी रफ्तार से नहीं आ पा रही हैं, जितनी रफ्तार से उन्हें आना चाहिए.