मध्य प्रदेश में तेजी से आएगा मौसम में बदलाव, ठंड और कोहरा करेगा अटैक, जानिए मौसम का हाल - एमपी में दिन के तापमान में गिरावट
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में मौसम का पारा तेजी से गिर रहा है. रात के साथ अब दिन में भी सर्दी महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छा सकते हैं. आइए जानते हैं कब से पड़ेगी कपकपाती ठंड-
भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और इसी के चलते प्रदेश में कई जिलों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पचमढ़ी के साथ-साथ अब गुना, राजगढ़, रायसेन, दतिया, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, जबलपुर और नौगांव में भी रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने लगा है. हालांकि अभी भोपाल और इंदौर में रात का तापमान 15 डिग्री पर स्थित बना हुआ है. वही, दिन का तापमान प्रदेश के कई जिलो में 30 से 32 डिग्री के बीच बना हुआ है.
कहीं होगी बूंदाबांदी कहीं छाएंगे बादल: रविवार से सक्रिय हुए एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा. आज से प्रदेश में कई जिलों में बादल छा सकते हैं. साथ ही हवाओं का रूख बदलने से आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आएगी और धीरे धीरे ठंड़ बढ़ने लगेगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग सागर संभाग के साथ-साथ निमाड़ी छतरपुर टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी हो सकती है जिससे ठंड बढ़ेगी.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, कल से बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम में आने वाले दिनों में तेजी से बदलाव आ सकता है. इसके प्रभाव से प्रदेश भर में कई जगहों पर बादल छा सकते है और हल्की से मध्यम बारिश और बूंदाबांदी होने के भी आसार बन सकते हैं. सोमवार से 26 नवंबर तक कई स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के साथ-साथ जबलपुर के कुछ हिस्सों में बदल छाने और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस वेदर सिस्टम के हटने के बाद प्रदेश में तेज ठंड पड़ने लगेगी. नवंबर के आखिरी दिनों में रात के साथ साथ दिन के भी तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.
दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनो में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की सम्भावना बनी हुई है. कल से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद नवंबर के तीसरे सप्ताह में हवाओं का रुख पूरी तरह से उत्तरी हो जाएगी और हवाओ की गति में भी तेजी देखने को मिलेगी. जिसके चलते प्रदेश भर में तेज सर्दी की शुरूआत होगी. जिसके कारण दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शरू हो जाएगा.