भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में रविवार को कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिला. राजधानी सहित कई जिलों में तापमान का पारा 40 डिग्री के पार रहा. इसके साथ ही लोगों को अगले 2 दिनों तक तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय ने मौसम से नमी को खींच लिया है. इसके चलते बादलों के जाने के बाद भी उनको नमी न मिलने के कारण प्रदेश में बारिश नहीं हो रही हो और लोगों को गर्मी सता रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी 2 दिनों तक प्रदेश में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा, उसके बाद मंगलवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जाएगा.
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का प्रभाव:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी ग्वालियर चंबल संभाग सहित कई जिलों में मौसम में अभी 2 दिन तक तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा. ऐसे में प्रदेश में कई जगहों पर दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. माना जा रहा है कि रविवार से 48 घंटों के बाद में अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बनेंगे. 13 जून से अरब सागर से आ रही नमी और उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग सहित अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.