मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में चक्रवाती हवाओं का घेरा सक्रिय, 12 जिलों में तेज हवा-बूंदाबांदी के आसार, 16 जून से प्री-मानसून एक्टिविटी - एमपी मानसून न्यूज

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय ने मौसम से नमी को खींच लिया है. इसकी वजह से गर्मी लोगों को सता रही है. वहीं मंगलवार से मौसम में बदलाव होगा जिसकी वजह से बारिश होने की संभावना है.

cyclonic winds active in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाएं सक्रिय

By

Published : Jun 11, 2023, 7:45 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में रविवार को कोई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को नहीं मिला. राजधानी सहित कई जिलों में तापमान का पारा 40 डिग्री के पार रहा. इसके साथ ही लोगों को अगले 2 दिनों तक तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि अरब सागर में उठे तूफान बिपरजॉय ने मौसम से नमी को खींच लिया है. इसके चलते बादलों के जाने के बाद भी उनको नमी न मिलने के कारण प्रदेश में बारिश नहीं हो रही हो और लोगों को गर्मी सता रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी 2 दिनों तक प्रदेश में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा, उसके बाद मंगलवार से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जाएगा.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का प्रभाव:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी ग्वालियर चंबल संभाग सहित कई जिलों में मौसम में अभी 2 दिन तक तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा. ऐसे में प्रदेश में कई जगहों पर दिन का तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है. माना जा रहा है कि रविवार से 48 घंटों के बाद में अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार बनेंगे. 13 जून से अरब सागर से आ रही नमी और उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग सहित अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

यहां पढ़ें...

प्री मानसून एक्टिविटीज:मध्य प्रदेश में मंगलवार से मौसम में बदलाव होगा जो लगातार जारी रहेगा. इसके बाद प्रदेश के मौसम में प्री मानसून एक्टिविटीज देखने को भी मिलेगी, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के बीच में मौसम में तेजी से परिवर्तन का दौर देखा जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार शाम से प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इसकी वजह से मंगलवार से लोगों को गर्मी में कुछ राहत मिलने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश में कुछ जिलों में जैसे बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, देवास, उज्जैन के अलावा डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सागर में बादल छा सकते हैं, हल्की बारिश भी होने की भी संभावना बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मंगलवार तक इंदौर, उज्जैन और धार में बादल छाने के साथ वर्षा होने की संभावना है. वहीं 1 नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जबलपुर संभाग के डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबादी हो सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details