भोपाल।सितंबर शुरू होते ही सूखे की चपेट में चल रहे मध्यप्रदेश को मानसून ने राहत दी है. बीते 15 दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि नए चक्रवात बनने की वजह से प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन तक बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 20 सितंबर के बाद भी एक अलग साइक्लोनिक सिस्टम डेवलप हो रहा है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में और भी अधिक समय तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
कई जिलों में तेज बारिश हुई :शुक्रवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के खंडवा, खरगोन, जबलपुर, नौगांव, नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर, खजुराहो, सागर, रायसेन, ग्वालियर, गुना, उज्जैन, मंडला, धार, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, बैतूल जगह पर बारिश दर्ज की गई है. अभी बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के आसपास बने एक लो प्रेशर एरिया की वजह से बने साइक्लोनिक सरकुलेशन का प्रभाव मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा.