भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में कुछ जिलों में मौसम में बदल देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में और बुंदेलखंड के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई है, लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह में भी प्रदेश में हर साल की तरह की ठंड ने अभी अपनी दस्तक नहीं दी है. अभी भी अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है, प्रदेश के कई जिलों में अभी भी दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच जा रहा है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी और उमरिया को छोड़कर रात का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा ही दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में जब हवाओं का रूख बदलेगा और प्रदेश में उत्तरी हवाए 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी दस्तक देगी और उसके बाद ही प्रदेश में तेज ठण्ड का दौर शरू होगा. अभी प्रदेश में कई जिलों में बादलों के छाने की वजह से भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
एमपी में घटेगा तापमान बढ़ेगी ठंडक:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी भी कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके कारण प्रदेश में तेज ठंड नही पड़ रही है. ऐसे में बने एक नए पश्चिम विक्षोभ से उत्तर प्रदेश के ऊपर एक हवाओं का घेरा सक्रिय हुआ है, जिसके कारण एक हवा का चक्रवाती क्षेत्र निर्मित हुआ है और इसके कारण उत्तर भारत में बादल छाए हुए हैं. यह घेरा यदि मध्य प्रदेश की और अपना रुख करता है तो प्रदेश में उत्तर प्रदेश से लगे जिले में मौसम में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है और इस पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के साथ ही प्रदेश में ठंडी हवा का दौर शुरू हो जाएगा और ठंडक बढ़ेगी.