भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में अब नवंबर के तीसरे सप्ताह में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब ठंड में तेजी आ रही है. रात के तापमान के साथ-साथ दिन के तापमान में भी बहुत ज्यादा तो नहीं पर 2 डिग्री तक गिरावट आई है. इसके साथ ही रात के तापमान में पचमढ़ी, ग्वालियर, दतिया, गुना में तेजी से गिरावट आ रही है. इन जगहों में रात का तापमान 10 से 12 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. राजधानी में भी रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.
कई जिलों में बादल छा सकते हैं:अभी मौसम में हवाओं की गति जैसे जैसे बढ़ेगी वैसे ही ठंड में तेजी आने लगेगी. आज एक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कल के बाद प्रदेश में कई जिलों में बादल छा सकते हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर पूर्वी बना हुआ है. जिसके चलते उत्तर भारत से ठंडी हवाएं आ रही है और तापमान के गिरने से ठंड का असर तेज होता जा रह है. परंतु अभी इन हवाओं की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है. जैसे ही इन हवाओं की रफ्तार 15 किलोमीटर के आस पास हो जाएगी.