मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी वालों सावधान! आने वाली है रजाई वाली ठंड, तेज सर्द हवाओं के साथ बदलेगा मौसम का मिजाज - एमपी में बदलेगा मौसम का मिजाज

MP Cold Update: मध्य प्रदेश में अब रात के साथ दिन में भी ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है. लेकिन कड़ाके की ठंड के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के आखिरी सप्ताह में प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरु होगा. जबकि दिसंबर में शीतलहर चलेगी.

MP Cold Update
एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 10:45 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में अब नवंबर के तीसरे सप्ताह में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब ठंड में तेजी आ रही है. रात के तापमान के साथ-साथ दिन के तापमान में भी बहुत ज्यादा तो नहीं पर 2 डिग्री तक गिरावट आई है. इसके साथ ही रात के तापमान में पचमढ़ी, ग्वालियर, दतिया, गुना में तेजी से गिरावट आ रही है. इन जगहों में रात का तापमान 10 से 12 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. राजधानी में भी रात का तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

कई जिलों में बादल छा सकते हैं:अभी मौसम में हवाओं की गति जैसे जैसे बढ़ेगी वैसे ही ठंड में तेजी आने लगेगी. आज एक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इससे प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. कल के बाद प्रदेश में कई जिलों में बादल छा सकते हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी हवाओं का रुख उत्तरी और उत्तर पूर्वी बना हुआ है. जिसके चलते उत्तर भारत से ठंडी हवाएं आ रही है और तापमान के गिरने से ठंड का असर तेज होता जा रह है. परंतु अभी इन हवाओं की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम है. जैसे ही इन हवाओं की रफ्तार 15 किलोमीटर के आस पास हो जाएगी.

उत्तरी राज्यों से आ रही हवाओं ने बढ़ाई ठंड: उसके बाद पूरे प्रदेश में तेज ठंड का दौर शरू हो जाएगा. इसके साथ ही उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में और हिमाचल के कई स्थानों में बारिश और बर्फबारी से भी वहा से आ रही हवाएं प्रदेश में ठंडक ला रही है. आज से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग सागर संभाग के साथ-साथ निमाड़ी छतरपुर, टीकमगढ़ में मौसम में बदलाव आने की संभावना है और इसका प्रभाव अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा. इस दौरान कहीं-कहीं बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी हो सकती है जिससे ठंड बढ़ेगी.

Also Read:

दिसंबर में पड़ेगी ठंड: मध्य प्रदेश मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार, नवंबर के आखिरी सप्ताह तक प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. इस वेदर सिस्टम का प्रभाव जैसे ही खत्म होगा, वैसे ही हवाओं का रुख भी तेजी से बदल जाएगा और उत्तर भारत से आ रही हवाओं की रफ्तार में भी तेजी आ जाएगी. जिसके कारण दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में कड़ाके की जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details