भोपाल।राजधानी भोपाल में आज मंगलवार की सुबह से ही घने कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित है. प्रदेश कई जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया था. कल रात से ही प्रदेश के कई जिलों में भारी कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग द्वारा शीत लहर के और तीव्र होने की आशंका जताई है. लोगों को बहुत अधिक समय तक सर्दी में न रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही गर्म और कई सतह वाले ऊनी कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना, जारी रहेगा कोहरे का प्रकोप
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से बिगड़ा हुआ रहेगा. अभी पश्चिम मध्य प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश घने कोहरे की चादर से ढका हुआ रहेगा, जैसा कि आज मंगलवार की सुबह देखा गया है नीमच, मंदसौर, आगर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ था. जबलपुर, मंडला और नरसिंगपुर के साथ-साथ गुना, दतिया, श्योपुर कलां, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर में मध्यम कोहरा देखा गया है.
हवाई अड्डों पर है ये विजिबिलिटी