मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे में लिपटा मध्य प्रदेश, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी, 31 दिसंबर से बारिश का अनुमान

Fog in MP Poor visibility: मध्य प्रदेश इन दिनों शीतलहर से गुजर रहा है. कई जिलों में कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और जनवरी के शुरुआती दिनों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.

Fog in MP Poor visibility
मध्य प्रदेश में कोहरा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 10:24 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में पिछले तीन दिनों से कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है, लेकिन तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिला. प्रदेश के कुछ ही जिले हैं ऐसे जहां रात का तापमान 6 से 7 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है और इसकी वजह से प्रदेश में सामान्य तापमान में भी 1 से 2 डिग्री की तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में रातें ठंडी और दिन गर्म हो रहा है. (Cold Wave in Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश मौसम अपडेट

प्रदेश के कई हिस्से में कोहरा:आज बुधवार को भी प्रदेश में कई जगहों पर कोहरा रहने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही 30 दिसंबर के आसपास एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव लाएगा. इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में बादल छाने के साथ-साथ हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अभी मौसम सामान्यतया शुष्क बना हुआ है. ठंड का बहुत अधिक प्रभाव अभी प्रदेश के मौसम में देखने को नहीं मिल रहा है.

31 दिसंबर और जनवरी के शुरुआती दिनों में बिगड़ा रहेगा मौसम:पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अशोक नगर, शहडोल, शाजापुर और छतरपुर में तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. इसके साथ ही अगर हम अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 24.4 डिग्री दर्ज किया गया है. दतिया, ग्वालियर, नरसिंहपुर और बालाघाट में भी तापमान 20 से 25 डिग्री के बीच की दर्ज किया गया है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार इस वेदर सिस्टम के गुजरने के बाद एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा.

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: आने वाले दिनों में फिर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, नए साल के जश्न में बारिश डालेगी खलल..!

ग्वालियर चंबल अंचल में जानलेवा सर्दी, सड़कों पर रात गुजरने वाले बेसहारा 3 लोगों की मौत

इसके प्रभाव से प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है, जिसकी वजह से 31 दिसंबर को और जनवरी के शुरुआती दिनों में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. उसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से उत्तरी हवा जो कि अभी 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा चल रही है उनकी रफ्तार पकड़ने से प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू होगा.

इन जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि सुबह और रात के समय इन जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है. इसके साथ ही हल्के से मध्यम कोहरे को लेकर विदिशा, भोपाल, शाजापुर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकला, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर और टीकमगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अभी कई जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक ऊपर दर्ज किया जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details