MP Weather Update Today 12 December 2023:मध्य प्रदेश का मौसम वापस से सामान्य हो गया है.प्रदेश में सभी जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है, ऐसे में जहां दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री का उछाल देखा जा रहा है. वहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, रात में ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. पूरे प्रदेश में बात की जाए तो सबसे अधिक तापमान 28.5 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री राजगठ जिले में दर्ज किया गया है. आने वाले दो से तीन दिनों में उत्तरी हवाओं की रफ्तार में तेजी आने की वजह है तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होगा.
तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर के संभागों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा, जबकि अन्य सभी संभावों के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य रहा. वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सभी जिलों में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. उज्जैन, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहे लेकिन इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. प्रदेश में ग्वालियर राजगढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है, ऐसे में अभी हवाओं की रफ्तार भी 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है. इसके अगले एक-दो दिनों में तेज होने की संभावना है, जिसकी वजह से उत्तरी हवाओं के आने के रफ्तार बढ़ जाएगी और अगले तीन से चार दिनों में प्रदेश में दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.