भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम के बदलाव का दौर अब धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगा.अभी बने सिस्टम के कमजोर होने से अब आगामी 24 घंटे में प्रदेश में बादल छंट जाएंगे. जिसकी वजह से सूरज की सीधी रोशनी धरती पर पड़ेगी और धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार 3 मार्च से प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम में काफी कमी आई है और आज बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. राजधानी सहित कुछ जगहों पर रात के समय बूंदाबांदी दर्ज की गई है. हालांकि आज प्रदेश में कहीं बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं जताई गई. पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम में रहेगी नमी :मौसम विभाग का कहना है कि हालांकि अभी राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना हुआ है और उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. जिसके कारण मौसम में नमी मिल रही है. मौसम में बदलाव हो रहा है. आज यह वेदर सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और इससे प्रदेश में कई जिलों में हल्के बादल ही छाए रहेंगे. हालांकि इससे अब बारिश की संभावना कम है. प्रदेश में कल से मौसम में फिर से बदलाव नजर आएगा और प्रदेश के तापमान में तेजी आना शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में आगामी 24 घंटे में राजस्थान में बने चक्रवातीय घेरे के प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है.