भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में इस समय मॉनसून पूरी तरह से हावी हो गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम और भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश में अभी अगले दो से 3 दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के कई संभागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि "प्रदेश में एक द्रोणिका है जोकि शिवपुरी और सीधी होते हुए अरब सागर की ओर जा रही है और जिसे बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है. इसके अलावा गुजरात के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है."
भोपाल में बारिश की संभावना: राजधानी भोपाल में शाम के समय एक बार फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. अनूपपुर और रतलाम में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. प्रदेश में अनेक संभागों के जिलो में बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि "1 जून से अभी तक मध्य प्रदेश में जो बारिश हुई है, उसमें अभी तक 9 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है. भोपाल में 1 जून से अभी तक हुई बारिश में 5 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है.