भोपाल।मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में बना चक्रवाती हवा का घेरा कमजोर पड़ गया है. इसके साथ ही अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. इसके असर से प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए और प्रदेश के कई हिस्सों हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई है. अगले दो दिन में फिर प्रदेश के कई जिलो में बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे मौसम नरम तो कभी गरम हो रहा है. इससे लोगों की सेहत भी बिगड़ रही है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर :सामान्यतः देखा गया है कि प्रदेश में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अच्छी गर्मी हो जाती थी. इस दौरान तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता था परंतु इस बार वेदर सिस्टम बदलने की वजह से अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से तापमान में तेजी नहीं देखी जा रही है. इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान के ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के आसपास रहने का ही अनुमान है.