मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather: कुछ जिलों में बादल छाने व हल्की बारिश की संभावना, 10 अप्रैल के बाद सामान्य होगा मौसम - 10 अप्रैल के बाद ही सामान्य होगा मौसम

मध्यप्रदेश के मौसम में तेज बदलाव का दौर जारी है. अभी अगले तीन से चार दिनों तक मौसम में परिवर्तन का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में एक और नया वेदर सिस्टम अगले दो दिन में एक्टिव होगा, जिसके चलते फिर से एक बार बादल छाने और बारिश होने के आसार बनेंगे.

MP Weather Update
कुछ जिलों में बादल छाने व हल्की बारिश की संभावना

By

Published : Apr 6, 2023, 9:37 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में बना चक्रवाती हवा का घेरा कमजोर पड़ गया है. इसके साथ ही अरब सागर से लगातार नमी आ रही है. इसके असर से प्रदेश के कुछ जिलों में बादल छाए और प्रदेश के कई हिस्सों हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई है. अगले दो दिन में फिर प्रदेश के कई जिलो में बादल छाने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे मौसम नरम तो कभी गरम हो रहा है. इससे लोगों की सेहत भी बिगड़ रही है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर :सामान्यतः देखा गया है कि प्रदेश में अप्रैल के दूसरे सप्ताह में अच्छी गर्मी हो जाती थी. इस दौरान तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता था परंतु इस बार वेदर सिस्टम बदलने की वजह से अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिसकी वजह से तापमान में तेजी नहीं देखी जा रही है. इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान के ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के आसपास रहने का ही अनुमान है.

ये खबरें भी पढ़ें...

40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा :गुरुवार को मौसम के सामान्य रहने की उम्मीद है. दिन के पारे में उछाल आएगा. प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. ग्वालियर, चंबल संभाग में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. इसके अलावा नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी मौसम बदला रहेगा. 10 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद पारा रफ्तार पकड़ सकता है. गुरुवार को टीकमगढ़ व निवाड़ी जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details