भोपाल।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन तरह के वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं. जिसके कारण अभी 2 से 3 दिन तक प्रदेश में अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होती रहेगी. माना जा रहा है कि यह सप्ताह भी इसी तरह के मौसम में गुजर जाएगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. प्रदेश में इस समय एक प्रति चक्रवात जैसी स्थिति निर्मित हो गई है, जिसके कारण मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही तीन मौसम प्रणाली के असर से हवाओं में नमी आ रही है. इसके चलते प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिल रही है.
पूरे सप्ताह गर्मी से राहत :मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके चलते इस पूरे सप्ताह मौसम में नमी बनी रहेगी और लोगों को गर्म हवाओं के थपेड़े नहीं सहने पड़ेंगे. इसके साथ ही कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है. साथ ही गरज-चमक के साथ सोमवार को भोपाल, सागर, मंडला में हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आज और कल मौसम में परिवर्तन बना रहेगा. आगामी 24 घंटे में भोपाल संभाग के कई जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.