मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update : प्रदेश के 4 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट, देखिए अगले 24 घंटे में किस जिले में कैसा रहेगा मौसम - मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में बीते 3 दिन से इंद्रदेव मेहरबान हैं. प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर चल रहा है. गुरुवार को प्रदेश के 18 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई. शुक्रवार को भी भोपाल, सागर, इंदौर व जबलपुर के जिलों में तेज बारिश का अनुमान है. इसके साथ ही और भी जिलो में बारिश की संभावना है. बारिश का ये सिलसिला 18 सितंबर तक चल सकता है. MP Weather Update

MP Weather Update
मध्य प्रदेश के 4 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:55 AM IST

भोपाल।पूरा अगस्त माह मध्यप्रदेश में सूखा ही गुजर गया. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश ही हुई. बारिश नहीं होने से फसलें पीली पड़ने लगी थीं. किसानों के माथे पर बल पड़ने लगे थे. बारिश गायब होने से गर्मी भी बढ़ गई थी. इसके साथ ही बिजली संकट भी गहराने लगा था. लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह में बादल मध्यप्रदेश पर मेहरबान हो गए. बीते 3 दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा. हालांकि ये बारिश ऐसी नहीं कि तालाब, कुएं और डैम पूरी तरह से भर जाएं. लेकिन सूख रही फसलों को इस बारिश ने बचा लिया है. बिजली की डिमांड भी कम हो गई. MP Weather Update

कई जिलों में तेज बारिश का दौर :मध्यप्रदेश में सितंबर माह में मानसून सक्रिय होने से लोग खुश हैं. मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर समेत 18 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. संभावना है कि शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही मेहरबान रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है.

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट :मानूसून की गतिविधियां बढ़ने से निमाड़ के खरगोन व बड़वानी सहित मालवा अंचल के अलीराजपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी कियाा है. इसके साथ ही इंदौर, भोपाल, सागर व जबलपुर संभागों के जिलों में भी तेज बारिश की संभावना है. विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, दतिया, भिंड, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अच्छी बारिश के संकेत हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

18 सितंबर तक होती रहेगी बारिश :मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में फिलहाल मानसून के दो सिस्टम सक्रिय हैं. इसी से प्रदेश में बारिश दर्ज की जा रही है. माना जा रहा है कि एक-दो दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिन में प्रदेश में एक और सिस्टम एक्टिव होगा. इससे पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं, गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश बैतूल में 2.7 इंच दर्ज की गई. इसके साथ ही दमोह, खंडवा के अलावा जबलपुर में भी तेज बारिश दर्ज की गई. MP Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details