भोपाल।पूरा अगस्त माह मध्यप्रदेश में सूखा ही गुजर गया. इस दौरान कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश ही हुई. बारिश नहीं होने से फसलें पीली पड़ने लगी थीं. किसानों के माथे पर बल पड़ने लगे थे. बारिश गायब होने से गर्मी भी बढ़ गई थी. इसके साथ ही बिजली संकट भी गहराने लगा था. लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह में बादल मध्यप्रदेश पर मेहरबान हो गए. बीते 3 दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा. हालांकि ये बारिश ऐसी नहीं कि तालाब, कुएं और डैम पूरी तरह से भर जाएं. लेकिन सूख रही फसलों को इस बारिश ने बचा लिया है. बिजली की डिमांड भी कम हो गई. MP Weather Update
कई जिलों में तेज बारिश का दौर :मध्यप्रदेश में सितंबर माह में मानसून सक्रिय होने से लोग खुश हैं. मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के भोपाल, इंदौर, बैतूल, जबलपुर समेत 18 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. संभावना है कि शुक्रवार को भी मौसम ऐसा ही मेहरबान रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है.