भोपाल।बुधवार को राजधानी सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है. अभी अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश में 2 दिसंबर तक मौसम का मिजाज यूं ही बिगड़ा रहेगा. इस वेदर सिस्टम के कमजोर होने के बाद मौसम में तेजी से ठंड बढ़ेगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल रात से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और अभी प्रदेश में हवाओं का रुख उत्तर पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी बना हुआ है. कल रात से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में आज और कल एक बार फिर से प्रदेश में नम हवाएं आने से बारिश का एक और दौर शरू हुआ है. Rain alert Madhya Pradesh
भोपाल में 2 घंटे में 4 मिमी बारिश :बुधवार को शाम राजधानी में ही दो घंटे में ही चार मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके बाद बादल होने व गुरुवार सुबह फिर बारिश होने के कारण दिन के तापमान में गिरावट हुई. गुरुवार को तापमान में कोई ज्यादा परिवर्तन आने की संभावना नहीं है. रुक-रुककर होने वाली बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बारिश की वजह से कई जिलों में कोहरा छाने जैसी स्थिति भी बन रही है. ग्वालियर चंबल अंचल में अधिकांश जगहों पर कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी पर भी प्रभाव पड़ रहा है.