मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: प्रदेश में 3 वेदर सिस्टम सक्रिय,जानिए अगले 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम - अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज अब अलग तरीके का हो गया है. सुबह से लेकर शाम होने से पहले तक तीखी धूप लोगों को परेशान करती है. वहीं शाम होने से पहले तेज हवाओं के साथ हो बारिश होने लगती है. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी जून के प्रथम सप्ताह में भी मौसम इसी तरह का बना रहेगा. आज भी प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग का मानना है कि 3 जून तक मौसम में इस तरह के परिवर्तन होते रहेंगे.

MP Weather Update
मध्यप्रदेश में 3 वेदर सिस्टम सक्रिय

By

Published : May 31, 2023, 3:50 PM IST

भोपाल/शहडोल।मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बार-बार बदलने की वजह से मानसून आने में देरी हो सकती है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में फिर से एक साइक्लोन सिस्टम बन गया है. जिसकी वजह से अगले 3 दिन तक ग्वालियर व चंबल संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही इसके प्रभाव से शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर में भी मौसम में बदलाव लगातार देखा जाएगा.

तीन वेदर सिस्टम सक्रिय :इसके साथ ही उज्जैन, देवास, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. श्योपुर और ग्वालियर चंबल के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश में इस समय तीन वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं, जिसकी वजह से आगामी 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलो में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. ग्वालियर-चंबल के साथ ही जबलपुर संभाग में भी बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद मौसम बदल जाएगा. भोपाल में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल में 5 दिन तक छाए रहेंगे बादल :शहडोल जिले में भी मौसम अपना असर दिखा रहा है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिनों के दौरान 31 मई से 4 जून के बीच हल्के बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर वज्रपात और तेज हवा भी चलेगी. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हो सकती है. साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना बनी हुई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39.4 से 41.6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 23.6 से 24.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बदलते मौसम के बीच कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों के दौरान मध्यम से भारी बारिश और बादल छाए रहने की स्थिति को देखते हुए सब्जियों और फलदार वृक्षों में सिंचाई और कीटनाशकों का छिड़काव कुछ समय के लिए स्थगित कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details