भोपाल/शहडोल।मध्यप्रदेश में हवाओं का रुख बार-बार बदलने की वजह से मानसून आने में देरी हो सकती है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में फिर से एक साइक्लोन सिस्टम बन गया है. जिसकी वजह से अगले 3 दिन तक ग्वालियर व चंबल संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही इसके प्रभाव से शिवपुरी, श्योपुर, गुना, अशोकनगर में भी मौसम में बदलाव लगातार देखा जाएगा.
तीन वेदर सिस्टम सक्रिय :इसके साथ ही उज्जैन, देवास, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर में भी 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. श्योपुर और ग्वालियर चंबल के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश में इस समय तीन वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं, जिसकी वजह से आगामी 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलो में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा. ग्वालियर-चंबल के साथ ही जबलपुर संभाग में भी बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. राजधानी भोपाल में दोपहर के बाद मौसम बदल जाएगा. भोपाल में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.