मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather: बगैर तपे ही विदा हो रहा नौतपा, वेदर सिस्टम फिर सक्रिय, जानिए अगले 3 दिन तक कैसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में नौतपा बिना तपे ही विदा हो रहा है. पूरे नौतपा के दौरान प्रदेश में बारिश होती रही. अब फिर से नया वेदर सिस्टम बनने से कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. मानसून की गतिविधियां 15 जून के बाद ही देखने को मिलेंगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार इस समय दो से तीन वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. उत्तर भारत की तरफ से आ रहे नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आज शाम तक प्रदेश के मौसम में असर दिखेगा.

MP Weather system active
MP Weather: बगैर तपे ही विदा हो रहा नौतपा, वेदर सिस्टम फिर सक्रिय

By

Published : Jun 2, 2023, 12:45 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री और उससे ज्यादा से दर्ज किया गया. शुक्रवार को भी दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा सकता है. प्रदेश में एक्टिव हुए एक नए वेदर सिस्टम की वजह से शुक्रवार शाम तक अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा. 5 जून तक मौसम में परिवर्तन बना रहेगा. प्रदेश के कई संभागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

सबसे ज्यादा पारा खजुराहो का :मध्यप्रदेश में कल सबसे ज्यादा पारा खजुराहो में दर्ज किया गया है लेकिन अभी भी तापमान का पारा 45 डिग्री सेल्सियस को छू नहीं पा रहा है. गणना के अनुसार शुक्रवार नौतपा का आखिरी दिन है और नौतपा की विदाई के साथ ही मौसम में अगले 2 से 3 दिनों तक परिवर्तन का दौर देखा जाएगा. प्रदेश के मौसम के पुराने आंकड़ों पर अगर ध्यान दिया जाए तो जून के पहले सप्ताह में जहां तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता था, इस साल पारा 5 से 6 डिग्री नीचे बना हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

15 जून के बाद मानसून की गतिविधियां:माना जा रहा है कि हवाओं का रुख बार-बार बदलने की वजह से प्रदेश में इस बार मानसून 15 जून के बाद ही सक्रिय होगा. इसका सबसे पहले असर निमाड़ अंचल में दिखाई देगा. निमाड़ से होते हुए मालवा और राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में मानसून अपना असर दिखाना शुरू कर देगा. वहीं, प्रदेश में अभी भी कुछ जगहों पर प्री मानसून एक्टिविटीज दिखने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में तेजी से मौसम में परिवर्तन देखा जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ श्योपुर, गुना, अशोकनगर में भी शाम तक तेज हवाओं के साथ बादल छाने व हल्की बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details