भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री और उससे ज्यादा से दर्ज किया गया. शुक्रवार को भी दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया जा सकता है. प्रदेश में एक्टिव हुए एक नए वेदर सिस्टम की वजह से शुक्रवार शाम तक अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव देखा जाएगा. 5 जून तक मौसम में परिवर्तन बना रहेगा. प्रदेश के कई संभागों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.
सबसे ज्यादा पारा खजुराहो का :मध्यप्रदेश में कल सबसे ज्यादा पारा खजुराहो में दर्ज किया गया है लेकिन अभी भी तापमान का पारा 45 डिग्री सेल्सियस को छू नहीं पा रहा है. गणना के अनुसार शुक्रवार नौतपा का आखिरी दिन है और नौतपा की विदाई के साथ ही मौसम में अगले 2 से 3 दिनों तक परिवर्तन का दौर देखा जाएगा. प्रदेश के मौसम के पुराने आंकड़ों पर अगर ध्यान दिया जाए तो जून के पहले सप्ताह में जहां तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता था, इस साल पारा 5 से 6 डिग्री नीचे बना हुआ है.