मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather: अब गर्मी का 'टॉर्चर' रहेगा जारी, जानें- नौतपा के बारे में क्या है मौसम विभाग का अनुमान

मध्यप्रदेश में अब चुभने वाली धूप पड़ने लगी है. गर्मी तेज पड़ने लगी है. चक्रवाती तूफान मोचा का असर कहीं कहीं दिख सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 15 मई से तापमान 45 तक जाएगा. इस दौरान लू भी चलेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग ने नौतपा को लेकर भी अनुमान जताया कि 6 दिन तेज गर्म पड़ेगी तो 3 दिन बारिश हो सकती है.

MP Weather
नौतपा के बारे में मौसम विभाग का अनुमान

By

Published : May 11, 2023, 11:49 AM IST

भोपाल।मौसम में तेजी से परिवर्तन हो रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. हालांकि कुछ जिलों में अभी भी हल्के बादल छाए हुए हैं. जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी भोपाल में बुधवार दिन में तेज गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाएं चलने से लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग के अनुसार अभी निर्मित हुए चक्रवाती तूफान मोचा का असर मध्य प्रदेश के मौसम में दिखाई दे सकता है.

कुछ जिलों में तेज हवाएं चलेंगी :चक्रवाती तूफान के प्रभाव से प्रदेश के कुछ जिलों में अभी भी तेज हवाओं के साथ बादल छाने और बूंदाबांदी की संभावना बन सकती है. लेकिन मौसम में इसका बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं होगा. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में वेदर सिस्टम कमजोर होने की वजह से मौसम में बदलाव आ गया है. प्रदेश में एक बार फिर से तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि अब 15 जून तक प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. ऐसे में रात और दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि होगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

यहां पड़ेगी तेज गर्मी :मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ ही छतरपुर जिले के नौगांव व खजुराहो के अलावा पन्ना जिले में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा. इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में गर्मी असर थोड़ा कम रहेगा. 15 मई से प्रदेश में गर्म हवा के थपेड़े चलेंगे. साथ ही तापमान बढ़ेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार नौतपा तपने के आसार हैं. नौतपे में छह दिन गर्मी और तीन दिन बारिश और आंधी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान मोचा का असर प्रदेश के मौसम में पड़ सकता है. इसके प्रभाव से इंदौर, उज्जैन व भोपाल संभाग के कुछ हिस्सों में दिख सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details