भोपाल।मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मौसम ने फिर करवट ली है. उत्तर भारत से आ रही हवाएं कमजोर होने से अब तेजी से तापमान बढ़ने लगा है. गुरुवार से अचानक मौसम में परिवर्तन आया है. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का रुख कमजोर हुआ है. जिसकी वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी प्रदेश में 2 से 3 दिन ठंड का पूर्वानुमान था. लेकिन अचानक मौसम में गर्मी महसूस हुई. प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह से प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.
अनेक जिलों में दोपहर में कड़ी धूप :गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के अनेक जिलों में धूप में तेजी आई है. उत्तर भारत से बर्फबारी के बाद फिर से जो सर्द हवाए आ रही थीं. जिसके कारण तापमान में हल्की सी गिरावट आई थी. उन हवाओं के कमजोर पड़ने से तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है. प्रदेश के खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, इंदौर में गर्मी का असर दिख रहा है. वहीं राजगढ़ में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल सुबह शाम ठंड का एहसास रहेगा. उसके बाद धीरे-धीरे रात के तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी. जिससे प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 30 से 35 डिग्री तक और रात का तापमान 15 से 18 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.