मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather गर्म होने लगा मौसम, दो दिन में ठंड की विदाई तय, मार्च में लू चलने के आसार - दो दिन में ठंड की विदाई तय

मध्यप्रदेश में अब ठंड की विदाई लगभग तय है. गुरुवार रात से मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला. शुक्रवार को लोगों को दोपहर में गर्मी का अहसास होने लगा. मौसम विभाग का कहना है कि दो से तीन दिन में ठंड पूरी तरह से रुखसत हो जाएगी. अगले माह लू चलने जैसे हालात बन जाएंगे.

MP Weather started hot farewell cold fixed
MP Weather गर्म होने लगा मौसम दो दिन में ठंड की विदाई तय

By

Published : Feb 17, 2023, 12:35 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में 24 घंटे में मौसम ने फिर करवट ली है. उत्तर भारत से आ रही हवाएं कमजोर होने से अब तेजी से तापमान बढ़ने लगा है. गुरुवार से अचानक मौसम में परिवर्तन आया है. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का रुख कमजोर हुआ है. जिसकी वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी प्रदेश में 2 से 3 दिन ठंड का पूर्वानुमान था. लेकिन अचानक मौसम में गर्मी महसूस हुई. प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह से प्रदेश में गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा.

अनेक जिलों में दोपहर में कड़ी धूप :गुरुवार को राजधानी सहित प्रदेश के अनेक जिलों में धूप में तेजी आई है. उत्तर भारत से बर्फबारी के बाद फिर से जो सर्द हवाए आ रही थीं. जिसके कारण तापमान में हल्की सी गिरावट आई थी. उन हवाओं के कमजोर पड़ने से तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है. प्रदेश के खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, इंदौर में गर्मी का असर दिख रहा है. वहीं राजगढ़ में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल सुबह शाम ठंड का एहसास रहेगा. उसके बाद धीरे-धीरे रात के तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी. जिससे प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 30 से 35 डिग्री तक और रात का तापमान 15 से 18 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है.

MP weather : मध्यप्रदेश में बढ़ने लगा दिन का तापमान, फिलहाल 3 दिन तक ठंडी रहेगी रात, अगले सप्ताह दस्तक दे सकती है गर्मी

कुछ जिलों में मामूली ठंड :प्रदेश के अधिकांश जिलों में अभी भी औसतन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है. प्रदेश के रीवा, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. यहां अभी तापमान में गिरावट देखी जा रही है. खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, दतिया, ग्वालियर और रायसेन में न्यूनतम तापमान में अभी उछाल नहीं दर्ज किया गया है. वहीं विभाग का मानना है कि प्रदेश में गत वर्ष हुई अतिवृष्टि को देखते हुए इस साल गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहने की उम्मीद है. संभवतः मार्च के प्रथम सप्ताह से ही प्रदेश में लू के थपेड़े चल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के समुद्री तल पर एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है. जिसके कारण वहां से आने वाली गर्म हवाएं महाराष्ट्र से लगे मध्यप्रदेश के जिलों में तेजी से तापमान को बढ़ाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details