मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather: गर्मी के तेवर सख्त, 2 से 3 दिन झेलनी होगी कड़ी धूप, जानें-एमपी में कब से प्री मानसून एक्टिविटी - एमपी में कब से प्री मानसून एक्टिविटी

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. लेकिन अब प्रदेश के अधिकांश इलाकों में 2 से 3 दिन तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं. कम से कम 3 दिन तक कड़ी धूप व उमसभरी गर्मी से छुटकारा नहीं मिलने वाला. गर्म हवाओं के साथ गर्मी के तेवर देखने को मिलेंगे. ग्वालियर, चंबल संभाग और उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में अभी तापमान में तेजी देखी जाएगी. यहां तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच बना रहेगा. 12 जून के बाद प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होगी.

MP Weatheी
MP Weather: गर्मी के तेवर सख्त, 2 से 3 दिन झेलनी होगी कड़ी धूप

By

Published : Jun 8, 2023, 11:11 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में बार-बार बदलाव का दौर जारी है. इसकी वजह हवाओं की दिशा में बदलाव माना जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून सामान्य रहेगा और अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है. मध्यप्रदेश में 18 से 20 जून के बीच में मानसून के आने की संभावना है. वहीं, इससे पूर्व 12 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिलेगी. बुधवार को भी राजधानी सहित कई जिलों में तापमान में तेजी देखी गई लेकिन कहीं भी तापमान 45 डिग्री को पार नहीं कर पाया.

राजस्थान व छत्तीसगढ़ में प्रति चक्रवात :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बन रहे प्रति चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव का दौर देखा जा सकता है. अगले दो-तीन दिनों तक कुछ जिलों में बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभाग में आज मौसम में बदलाव आने की संभावना है. जिसका असर देवास व धार में भी देखने को मिलेगा. इन जगहों पर शाम को हल्के बादल छा सकते हैं और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कहीं-कहीं हो सकती है बारिश :वहीं दूसरी ओर सागर, छतरपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही रतलाम, नीमच, मंदसौर में कुछ जगहों पर तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना है.आगामी 24 घंटे में प्रदेश में उत्तरी मध्य प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और उसके असर से 10 जून को ग्वालियर व चंबल में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. अभी प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले दो से तीन दिन तापमान में तेजी देखने को मिलेगी, लेकिन 12 जून के बाद प्री मानसून एक्टिविटी के कारण फिर से बादल छाएंगे.जबलपुर सहित संभाग के जिलों में गुरुवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और शुक्रवार से वहां तेज हवा के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details