भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में बार-बार बदलाव का दौर जारी है. इसकी वजह हवाओं की दिशा में बदलाव माना जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून सामान्य रहेगा और अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है. मध्यप्रदेश में 18 से 20 जून के बीच में मानसून के आने की संभावना है. वहीं, इससे पूर्व 12 जून के बाद प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी देखने को मिलेगी. बुधवार को भी राजधानी सहित कई जिलों में तापमान में तेजी देखी गई लेकिन कहीं भी तापमान 45 डिग्री को पार नहीं कर पाया.
राजस्थान व छत्तीसगढ़ में प्रति चक्रवात :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बन रहे प्रति चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव का दौर देखा जा सकता है. अगले दो-तीन दिनों तक कुछ जिलों में बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के इंदौर, उज्जैन संभाग में आज मौसम में बदलाव आने की संभावना है. जिसका असर देवास व धार में भी देखने को मिलेगा. इन जगहों पर शाम को हल्के बादल छा सकते हैं और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.