मौसम ने ली करवट! मध्य प्रदेश में आज भी भीगेंगे कई जिले, 5 दिसंबर से सताएगी कड़ाके की ठंड - एमपी में 5 दिसंबर से होगी ठंड
MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिर सकते हैं. वहीं 5 दिसंबर से प्रदेश में तेज ठंड पड़ेगी.
भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव का दौर अभी भी बना हुआ है. गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की और कहीं-कहीं तेज बारिश भी दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि आज शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है. लेकिन अगले दो से तीन दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी. अभी दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. लेकिन रात का तापमान पचमढ़ी और रायसेन को छोड़कर अधिकतर जिलों में 15 डिग्री से ऊपर ही बना हुआ है. बारिश की गतिविधियों के रुकने के बाद 5 दिसंबर से प्रदेश में ठंड का दौर शुरू होगा.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान में सक्रिय: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अभी भी अफगानिस्तान के आसपास सक्रिय है. इसके साथ ही एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के मौसम में सक्रिय है. जिसका प्रभाव मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है और इन दोनों वेदर सिस्टम को अरब सागर से नमी मिल रही है. जिसके चलते प्रदेश में लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में अभी कई जगहों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
ग्वालियर चंबल और सागर कोहरे की चपेट में: इसके साथ ही इस वेदर सिस्टम के कमजोर होने की शुरुआत भी शुक्रवार के बाद हो जाएगी, लेकिन कई जगहों पर इसका असर अगले दो से तीन दिनों तक बना रहेगा. जिसकी वजह से रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रहेगी. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग और सागर संभाग के कई जिलों में कोहरा शुरू हो गया है. जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी प्रभावित होगी. मौसम विभाग के अनुसार, इस वेदर सिस्टम के गुजर जाने के बाद ही तापमान में गिरावट आएगी. प्रदेश में अधिकांश जिलों में बादल छाने की वजह से दिन के तापमान में गिरावट है, लेकिन बादलों की आवाजाही के चलते रात का तापमान अभी स्थिर बना हुआ है. उसमें बहुत ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज भी राजगढ़, शाजापुर, इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, पूरनपुर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि विदिशा, अशोकनगर, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, उज्जैन, आगर मालवा में कहीं कहीं पर हल्की बारिश के साथ-साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. यह वेदर सिस्टम अभी अगले दो से तीन दिनों तक इसी तरह प्रदेश के मौसम को प्रभावित करता रहेगा.