भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें गिरने की सम्भावना जताई है. साथ ही 22 जिलों में बिजली चमकने और गिरने के येलो अलर्ट जारी किया है. नर्मदापुरम भोपाल और जबलपुर संभागों के जिलों के साथ ही खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली और अनूपपुर जिलों में बिजली चमकने गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भोपाल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर और रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना जताई है.
MP Weather report कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 2 दिन में हो सकती है मानसून की विदाई - मध्य प्रदेश मौसम विभाग
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अभी मौसम परिवर्तन के संबंध में कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की है. हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार आगामी दो दिनों में मानसून की मध्य प्रदेश से विदाई हो जाएगी. अभी भी मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा काफी जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है. MP Weather report, Rain alert in some districts. monsoon farewell next 2 days
Vidisha Rain: विदिशा में भी जाते-जाते मानसून दिखा रहा तेवर, जमकर बरसे बादल
बुंदेलखंड में भारी बारिश से उड़द व मूंग की फसलें तबाह :बुंदेलखंड में सप्ताह भर से लगातार हो रही बारिश से किसानों की मूंग और उड़द की फसल लगभग बर्बाद हो गई है. दरअसल, पिछले कई सालों से सोयाबीन के कम उत्पादन से परेशान किसानों ने खरीफ के सीजन में सोयाबीन की बोवनी कम करके उड़द और मूंग की फसल ज्यादा उगाना शुरू किया था. लेकिन इस हफ्ते की बारिश ने पकने की कगार पर आ रही फसल को बर्बाद कर दिया. कई किसान फसल काट भी चुके थे और खेतों में पड़ी थी. लगातार बारिश ने उनकी कटी हुई फसल बर्बाद हो गई. प्रशासन ने फसल के सर्वे के निर्देश दिए हैं.