भोपाल।राजधानी समेत लगभग पूरे मध्य प्रदेश के कई जिलों के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में इस वक्त कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है, जिस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखे जा रहे हैं. हर साल जहां प्रदेश में दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड का माहौल रहता था, वहीं इस साल अब अधिकतम तापमान बढ़े हुए है.
मौसम की वर्तमान स्थिति
मौसम के मिजाज के बारे में मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि हरियाणा में बना हुआ चक्रवात अब चला गया है. हवाएं प्रदेश में घूम रही हैं, इसलिए तापमान में 3℃ से 5℃ तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 9 दिसंबर से 10 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की संभावना है. 10 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ सकती है. फिलहाल कहीं भी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम है खुशनुमा,पर्यटन के लिए बेहतर