मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Report: कई जिलों में मौसम में आएगा बदलाव, 18 जून तक प्रदेश में दस्तक देगा मानसून - mp hindi news

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून 15 जून की जगह 18 से 20 जून के बीच में दस्तक दे सकता है. आगामी 24 घंटों में प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा. तेज हवा चलने के साथ-साथ बूंदाबांदी और बारिश भी हो सकती है.

rain possibility in many districts
मौसम में आएगा बदलाव

By

Published : Jun 3, 2023, 10:49 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. शुक्रवार को नौतपा के आखिरी दिन प्रदेश में एक बार फिर से खरगोन में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, पर शाम होते-होते बादल छाने की वजह से तापमान में फिर से गिरावट आ गई थी. शुक्रवार को राजधानी सहित कई जिलो में देर शाम बादल छाए और तापमान में गिरावट आई. आज शनिवार भी दिन के तापमान में तेजी देखी जा सकती है साथ ही कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. उत्तर भारत से आ रही हवाएं ग्वालियर चंबल संभाग में अपना असर दिखा सकती हैं.

मौसम में आएगा बदलाव

बूंदाबांदी और बारिश का दौर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी तीन वेदर सिस्टम मौजूद हैं. जिसकी वजह से शनिवार को प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा सकता है. प्रदेश में नौतपा के आखिरी दिन भी कई जगहों पर तेज हवा चलने के साथ-साथ बूंदाबांदी और बारिश भी देखी गई. प्रदेश में अभी 5 जून तक मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में कई सालों के बाद नौतपा बेअसर रहा है लेकिन हवाओं के रुख में आए बदलाव की वजह से प्रदेश में मानसून के देरी से आने की संभावना बढ़ गई है.

बेहाल करेगी उमस भरी गर्मी: मौसम विभाग का मानना है कि, अब प्रदेश में मानसून 15 जून की जगह 18 से 20 जून के बीच में दस्तक देगा. ऐसे में लोगों को अभी उमस भरी गर्मी बेहाल कर सकती है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी रहेगा. एक और जहां दिन में तापमान तेजी से ऊपर जाएगा वहीं शाम होते होते प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग, उज्जैन संभाग और भोपाल संभाग के जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

इन जिलों में बदलेगा मौसम:इसके अलावा प्रदेश के नीमच, रतलाम और मंदसौर जिलों में भी मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. जबलपुर संभाग में मौसम में बदलाव आएगा. मौसम विभाग का यह भी कहना है कि, मानसून यदि देर से आता है और हवाओं का रुख इसी तरह बना रहा तो 7 जून से लेकर 15 जून तक प्रदेश में एक बार फिर से गर्मी का तेज दौर आ सकता है. क्योंकि अभी कोई नया वेदर सिस्टम बनने के आसार नहीं हैं. इस वेदर सिस्टम का असर 6 जून को खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details