भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बादलों के हटने के बाद तापमान में तेजी दर्ज की गई थी, लेकिन उत्तरी ओडिशा के पास एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिवेट है. यह पूरा सिस्टम अभी झारखंड और उत्तरी ओडिशा में सक्रिय है. यह अब धीरे-धीरे मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है जिसके चलते प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा. अभी इस सिस्टम के कारण कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी इसके साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
फिर बढ़ेगी मॉनसून की गतिविधि:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी एक वेदर सिस्टम से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिशा के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके बाद एक बार फिर से मॉनसून की गतिविधि बढ़ने वाली हैं. इसके साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र झारखंड होते हुए आगे बढ़ेगा जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ से लगे हुए जिले अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट यह सब जिले प्रभावित हुए हैं और यहां पर पिछले 24 घंटे में बारिश भी दर्ज हुई है. यह सिस्टम गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश में पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा, उसके बाद यह सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर हो कर आगे की ओर बढ़ जाएगा.