MP Weather Report: मध्य प्रदेश में उफान पर नदी-नाले, 6 से ज्यादा जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी - मध्य प्रदेश में उफान पर नदी नाले
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून पूरी तरह से मेहरबान है. पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं. इधर मौसम विभाग ने 6 से ज्यादा जिलो में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट
By
Published : Jul 12, 2023, 4:29 PM IST
|
Updated : Jul 12, 2023, 4:35 PM IST
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में धार रतलाम और सिवनी में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि ''एक साइक्लोनिक सर्कुलर जो कि ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर बना हुआ था, वह अब उत्तर प्रदेश की ओर चला गया है. लेकिन अभी भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा.''
प्रदेश में 15% अधिक हो चुकी बारिश: मध्य प्रदेश में आज बुधवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में अभी तक औसत बारिश से 15% अधिक बारिश हो चुकी है. प्रदेश में अभी अगले 24 से 48 घंटे तक बारिश का दौर यूं ही बना रहेगा.
प्रदेश में रुक-रुककर हो रही बारिश:मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अधिकांश जगहों पर रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कई जगहों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश बताया कि ''भोपाल, इंदौर, जबलपुर, विदिशा, रायसेन समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका है. भोपाल में भी आज बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इंदौर संभाग और जबलपुर संभाग के अलावा रतलाम और धार, हरदा जिले में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश में अन्य जिलों में भी हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान है. उज्जैन में बुधवार को भी तेज बारिश होने का अनुमान है.''
इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों में भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, इंदौर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौ, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सतना, सीधी, रीवा, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्के से मध्यम बारिश का अनुमान है.