भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने रीवा, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग में कुछ स्थानों के अलावा इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और शहडोल में कहीं -कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. ग्वालियर, नर्मदापुरम, भोपाल और चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर व चंबल संभाग के सभी जिलों में भी बारिश की संभावना है.
30 सितंबर तक सक्रिय रहेगा मानसून : भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना श्योरपुर, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, देवास और पन्ना में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अब पूरे प्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं.