भोपाल।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मध्यप्रदेश में मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में अति भारी बारिश की संभावना है. वहीं इंदौर, भोपाल में भी अच्छी बारिश के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया सिस्टम के कारण प्रदेश में 23 सितंबर तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं. इसके चलते ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के साथ बघेलखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों में भारी से अति भारी बारिश के लिए येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है,.
बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का असर 24 तक :मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का असर 24 सितंबर तक रहेगा. माना जा रहा है कि इसके बाद मानसून की विदाई तय है. मौसम विभाग के अनुसार 10 संभागों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी की है. मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश के साथ नर्मदापुरम-ग्वालियर संभाग के साथ भिंड, श्योपुरकलां, विदिशा, रायसेन, बुरहानपुर, धार, सीधी, पन्ना, दमोह, सागर, डिंडोरी में अलर्ट जारी किया गया.