MP Weather:नौतपा में भी गर्मी के तेवर नरम,जानिए आगामी 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम, कब तक आएगा मानसून - आगामी 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश के कई जिलों में नौतपा के 5वें दिन भी रुक-रुक बारिश हुई. मंगलवार को भी कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में ऐसी ही हाल रहेगा. लगातार बारिश के कारण इस साल गर्मी की हवा निकल गई. पारा 40 के नीचे है. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से प्रदेश में अभी भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मानसून में इस साल देरी हो सकती है.
नौतपा में भी गर्मी के तेवर नरम,जानिए आगामी 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम
By
Published : May 30, 2023, 9:28 AM IST
भोपाल।मध्यप्रदेश में लगातार मौसम में परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बूंदाबांदी और बारिश का दौर देखा जा रहा है. कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. तापमान 40 डिग्री के नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार सीधी और खरगोन को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 पार नहीं कर पा रहा है. ऐसे में नौतपा भी तप नहीं पा रहा है. जून के प्रथम सप्ताह तक प्रदेश में अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी.
अब लू चलने के संकेत नहीं :मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि अभी जो वेदर सिस्टम सक्रिय है, उसे अरब सागर से नमी मिल रही है. जिसकी वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग सहित कई जिले जो भीषण गर्मी के लिए जाने जाते थे वहां भी तापमान स्थिर बना हुआ है. लू नहीं चल रही. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अब जून में 2 या 3 दिन गर्मी पड़ सकती है. लेकिन लू चलने की आशंका नहीं है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से अब दिन और रात दोनों के तापमान में बहुत ज्यादा वृद्धि होने की उम्मीद नहीं है.
भोपाल में रुक-रुककर बारिश :राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन का तापमान 37 से 38 डिग्री के बीच रहा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का पारा 40 डिग्री के नीचे ही बना रहा लेकिन बारिश की वजह से आई नमी के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है. प्रदेश में अभी हवाओं का रुख दक्षिण पश्चिमी बना हुआ है, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम में बार-बार बदलाव हो रहे हैं. वहीं राजस्थान के बने प्रति चक्रवात का असर अब जबलपुर संभाग के आगे छिंदवाड़ा, सिवनी होता हुआ छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गया है और अब अब यह कमजोर हो गया है.
मानसून में देरी की संभावना :प्रदेश में सक्रिय तीन वेदर सिस्टम के कारण प्रदेश में मानसून के देरी से आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही शिवपुरी, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, राजगढ़ और उज्जैन के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं. भोपाल व आसपास के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है लेकिन शाम तक बादल छाने और बूंदाबांदी हो सकती है.