भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में अभी बदलाव आने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. दरअसल, राजस्थान के उत्तर पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोन बना हुआ है. इसके असर से मध्य प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि अभी इस साइक्लोन के कमजोर होने की संभावना नहीं है. इसलिए प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिन तक तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की आशंका बनी रहेगी. मौसम में आ रहे बदलाव के चलते अभी तापमान में तेजी आने की संभावना भी नहीं है.
हल्की बारिश का दौर :मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में गुरुवार व शुक्रवार तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. 8 मई तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. बादल भी छाए रहेंगे, जिसके चलते तापमान अभी 40 डिग्री से ऊपर नहीं जा पाएगा. इंदौर संभाग के साथ ही उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर संभाग कई जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि कल उत्तर भारत की ओर से एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में आ रहा है, जिससे एक बार फिर ग्वालियर चंबल संभाग में मौसम बिगड़ेगा.