मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

...तो हो सकती है भोपाल में स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर अविनाश लवानिया का बयान - भोपाल में बारिश

इन दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी भोपाल में बारिश के चलते ठंड बढ़ी है. भोपाल कलेक्टर का कहना है कि अगर ठंड ज्यादा बढ़ती है और तापमान गिरता है तो स्कूलों की छुट्टी हो सकती है.

school students
स्कूली छात्र

By

Published : Jan 27, 2023, 5:41 PM IST

भोपाल में हो सकती है स्कूलों की छुट्टी

भोपाल। राजधानी भोपाल में मौसम के बिगड़ता मिजाज एक बार फिर बच्चों के लिए आफत बनकर आया है. खासकर उन बच्चों के लिए जिन्हें इस ठंड और बरसात में सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है. भोपाल कलेक्टर अविलाश लवानिया ने बिगड़ते मौसम को लेकर कहा है कि अगर तापमान में फिर से ज्यादा गिरावट होती है, तो स्कूलों का समय फिर एक बार बदला जा सकता है. अगर मौसम ज्यादा खराब हुआ व तापमान में भी ज्यादा गिरावट आई तो स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा सकता है.

मौसम ने लिया फिर बच्चों का इम्तेहान: भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बिगड़ते मौसम के मद्देनजर ये कहा है कि अभी तो बारिश जरुर हो रही है, लेकिन तापमान में गिरावट नहीं आई है. अगर तापमान गिरता है तो स्कूलों के समय में भी बदलाव किया जाएगा. अगर मौसम और खराब हुआ तो स्कूलों में अवकाश भी घोषित किया जा सकता है. एमपी में अचानक बिगड़े मौसम के मिज़ाज से सबसे ज्यादा शामत बच्चों की आई है. सुबह स्कूल जाने की मजबूरी उस वक्त है जब जाड़े के साथ एमपी के कई जिलों में बारिश भी हो रही है. इसके पहले जब साल की शुरुआत में ही मौसम बदला था और तापमान गिरा था, तो स्कूलों की छूट्टियां घोषित कर दी गई थी. उसके बाद स्कूलों का समय भी बदल दिया गया. साढे़ नौ बजे से स्कूल खुलने का समय कर दिया गया था. लेकिन अब वो अवधि पूरी हुई. एमपी में आते बसंत में मौसम ने करवट ले ली और बारिश के साथ मौसम सर्द हो गया है.

MP Cold Wave राजधानी में ठंड का कहर, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

शनिवार से फिर हो रहा सिस्टम एक्टिव: मौसम विभाग के मुताबिक 25 जनवरी से बदले मौसम के ये तेवर फरवरी के पहले हफ्ते तक बने रह सकते हैं. अभी एक और वेस्टर्न डिर्स्टरबेंस एक्टिव है. इसके एक्टिव होने से शनिवार यानि 28 जनवरी से लेकर आगे तक मौसम इसी तरह का रहने की संभावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फरवरी के पहले हफ्ते में भी इस बार ठंड के साथ बारिश का दौर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details