भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रवेश में मौसम में बदलाव की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया जा रहा है. आज भी प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, सतना, रीवा, शहडोल और जबलपुर में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. आगामी दो दिनों के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
मौसम में बदलाव संभावना कम:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम में कोई बदलाव आने की संभावना नही दिखाई दे रही है. वेदर सिस्टम अब धीरे धीरे पूर्वी मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है. जिसके चलते आज प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, सतना, रीवा, शहडोल संभाग में बारिश की संभावना है. दूसरी ओर ग्वालियर चंबल संभाग में मध्यम गति के साथ कही कही बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. प्रदेश के शिवपुरी श्योपुर मुरैना में भी आज तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है.