भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव आया है. प्रदेश में सक्रिय हुए वेदर सिस्टम के चलते पूरे प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शरू हो गया है. यह वेदर सिस्टम अब प्रदेश में 18 सितंबर तक एक्टिव रह सकता है. प्रदेश के कई संभागों और 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है. नए सिस्टम के असर से जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
बारिश की गतिविधियां होंगी तेज:मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुेलेशन सक्रिय हुआ है. इसके प्रभाव से एक निम्न दाब एरिया भी सक्रिय हो गया है. प्रदेश में जहां एक ओर सूखे की आशंका जताई जा रही थी. अब इस सिस्टम का प्रभाव आगामी 18 सितंबर तक जारी रह सकता है. आने वाले दिनों में भी बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती हवाओं का घेरा बनेगा. जिससे बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं. प्रदेश में अभी हल्की से तेज बारिश और 8 सितंबर से 13 तारीख तक तेज बारिश होने और 14 तारीख से 18 तारीख तक गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.