भोपाल।राजधानी में गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की तैयारियां शुरू हो गई हैं, लेकिन इस तैयारी में जुटे अफसरों को पेशानी पर बल हैं. इसका कारण मौसम वैज्ञानिकों द्वारा की गई वह भविष्णवाणी हैं, जिसमें बताया गया है कि इस बार 26 जनवरी पर भोपाल में बादल छाए रहेंगे. बूंदाबांदी भी हो सकती है.
बारिश होने की संभावना:राजधानी में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरशाेर से चल रही है. इस दौरान वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ने घोषणा कर दी कि इस बार 26 जनवरी पर बारिश होने की संभावना है. इसके पहले वर्ष 2017 में भी गणतंत्र दिवस पर भोपाल में बारिश हुई थी. ऐसा बीते 12 साल में तीन बार हुआ है. बारिश के आसार केवल भोपाल ही में नहीं, बल्कि आसपास के जिले विदिशा, रायसेन में भी हैं. इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर, बड़वानी, इटारसी में भी इसकी संभावना जताई है. यह सिलसिला तीन दिन तक चल सकता है. यदि ऐसा हुआ तो इस बार लोगों की परेड देखने की चाहत भी खराब हो सकती है. गौरतलब है कि इसके पहले वर्ष 2015 में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले और एक दिन बाद में लगातार तीन दिन बारिश हुई थी.