भोपाल।मध्यप्रदेश में 25 जनवरी बुधवार अचानक मौसम में तेजी से बदलाव आया. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठंड फिर लौट आई है. हर जगह बादल छाए हुए हैं. कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार शाम से ही भोपाल में अचानक तेज बारिश हुई, जिसने मौसम को और भी ठंडा कर दिया. मंगलवार रात और फिर बुधवार शाम को भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी हुई. दिनभर बादल छाए रहे. 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलीं. इससे दिन का पारा 6.2 डिग्री गिर गया. बुधवार को दिन का पारा 22.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
ठंड का सितम:मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. वहीं बादलों के हटते ही जनवरी की शुरुआत में जिस तरह ठंड सितम ढा रही थी उसी तरह की ठंड की वापसी की उम्मीद है. छतरपुर के नौगांव में पारा माइनस तक पहुंच गया था. भोपाल सहित पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है. तीन से चार दिन पहले विंड पैटर्न बदलने से ठंड में कमी आई थी. इधर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बुधवार से मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था.
मध्यप्रदेश में इसलिए बदला मौसम का मिजाज:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस एक्टिव हो गया था. इसके कारण राजस्थान और उत्तर भारत सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. 26 से 28 जनवरी के बीच ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, सागर और रीवा संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. उज्जैन और इंदौर में भी बूंदाबांदी के आसार हैं. भोपाल में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. पिछले एक सप्ताह से कई जिलों में बारिश हो रही है. खासकर सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर और पन्ना के क्षेत्र बारिश की वजह से भीग रहे हैं.