भोपाल। एमपी में मौसम करवट ले रहा है जहां एक ओर पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो चुकी है वहीं, अब मौसम धीरे-धीरे पश्चिमी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई. उज्जैन में भारी बारिश के चलते उज्जैन कलेक्टर ने बच्चों के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी थी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी गुजर रही एक टर्फ लाइन के साथ-साथ दो साइक्लोन सिस्टम राजस्थान और गुजरात में सक्रिय है जिसके चलते अभी प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना बनी रहेगी.
एमपी में बारिश की चेतावनी:मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश और 30 जिलों में सामान्य मध्यम गति से बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल संभाग के जिले के साथ-साथ जबलपुर संभाग, उज्जैन संभाग, नर्मदापुरम संभाग और इंदौर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में भी सामान्य बारिश दर्ज की जा सकती है. अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी में एक नया साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके असर से प्रदेश में अभी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा.