भोपाल।मध्यप्रदेश में अगस्त माह में कुछ ही जिलों में ठीकठाक बारिश हुई है. अधिकांश जिलों में हल्की-फुल्की ही बारिश होती रही. लेकिन अब सितंबर के पहले सप्ताह तक किसी भी जिले में तेज बारिश के आसार नहीं है. सितंबर के पहले सप्ताह के बाद अगर कोई वेदर सिस्टम बनेगा तो बारिश होगी. प्रदेश में अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है. अभी एक नया वेदर सिस्टम उत्तरी मध्य प्रदेश के मध्य में निर्मित हुआ है पर वह बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है.
एमपी में वेदर सिस्टम कमजोर :मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भले ही वेदर सिस्टम कमजोर हुआ है पर अभी भी प्रदेश में कई जगहों पर बारिश दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे प्रदेश के बैराड़, संबलगढ़, विजयपुर पोहरी, शिवपुरी, भितरवार, कोलारस, लहर, इंदरगढ़, राजनगर मोहनगढ़ आदि में बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटे में मंडला, कटनी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सतना भी बारिश हो सकती है. यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा सहित सागर और ग्वालियर संभाग में बारिश हो सकती है.