मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather: भीषण गर्मी से झुलस रहा मध्यप्रदेश,आ रहा चक्रवाती तूफान बीपरजाय, जानें..कैसा रहेगा आगे का मौसम - अधिकांश जिले भीषण गर्मी की चपेट में

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं. चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद कर रखा है. सोमवार को सुबह से गर्मी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिए. दोपहर तक ऐसा लगा कि आसमान से आग बरस रही हो. लेकिन मंगलवार से मौसम के तेवर नरम पड़ सकते हैं. क्योंकि मध्यप्रदेश में बीपरजाय तूफान की एंट्री होने की संभावना है.

MP Weather
भीषण गर्मी से झुलस रहा मध्यप्रदेश,आ रहा है चक्रवाती तूफान बीपरजाय

By

Published : Jun 12, 2023, 5:34 PM IST

भीषण गर्मी से झुलस रहा मध्यप्रदेश,आ रहा है चक्रवाती तूफान बीपरजाय

भोपाल।मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया. यहां दिन का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री तक पहुंच गया. अब लोगों को कुछ राहत देने वाले संकेत मिल रहे हैं. प्रदेश के कई हिस्सों में चक्रवात बीपरजाय का असर भी देखने को मिल सकता है. इस कारण कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कई जिलो में बारिश दर्ज की जा सकती है.

अधिकांश जिलों में बारिश के आसार :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बीपरजाय के रास्ता बदलने की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. यदि यह गुजरात की तरफ से मध्यदेश में प्रवेश करता है तो मौसम में प्रभाव डाल सकता है. इसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर मंगलवार से दिखने लगेगा. प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाने और गरज-चमक के साथ वर्षा होने का सिलसिला शुरू हो सकता है. 24 घंटे बाद अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान बीपरजाय के अवशेषी प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

तेज आंधी चलने का भी अनुमान :मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कुछ जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश के आसार बनेंगे. वहीं सक्रिय हो रहे एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर-चंबल सहित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में सतना, सीधी, रीवा, सिंगरौली, बैतूल, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर, धार, देवास और छिंदवाड़ा में अगले 24 घंटे में तेज हवाओ के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details