भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में नित नए रंग देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश में जहां एक और गर्मी का तेज कहर जारी है. वहीं दूसरी ओर सोमवार शाम अचानक कई जिलों में बादल छा गए. राजधानी सहित आसपास के कई जिलों में बादलों के छाने से तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी भी हुई. मंगलवार सुबह से कई जिलों बादल छाए हुए हैं. इस वजह से भीषण गर्मी से थोड़ी राहत है. हालांकि धूप से भले ही राहत मिली हो, लेकिन बादलों की वजह से उमस भरी गर्मी लोगों को सता रही है.
पारा 40 से 45 के बीच रहेगा :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम में फिर से एक बार परिवर्तन का दौर बन रहा है. नए वेदर सिस्टम की वजह से अगले 2 से 3 दिन में प्रदेश में हल्के बादल और बूंदाबांदी की संभावना है. सोमवार शाम से आए मौसम में परिवर्तन के कारण सागर, जबलपुर, गुना, श्योपुर मे कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई. मौसम में आए इस परिवर्तन से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मंगलवार भी दोपहर को तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.