भोपाल। नए साल के साथ ही ठंड ने मध्यप्रदेश में अपना शबाब दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 2 दिनों से मध्य प्रदेश के कई जिले कोहरे की चपेट में हैं. यह सिलसिला आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है. हिमालय में हुई बर्फबारी के असर के चलते मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ दिन और ठंड अपने शबाब पर होगी. जबकि कोहरे की चपेट में लगातार कई शहर रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में बने कठोर दबाव के चलते यह स्थिति बनी हुई है, जो आगे भी जारी रहेगी.
एमपी के कई शहरों में अगले 24 घंटे तक अलर्ट जारी: मौसम विभाग के अनुसार हिमालय में हो रही बर्फबारी के कारण पश्चिम से आने वाली हवाएं तापमान में ठंडक घोले हुए हैं. वहीं इन हवाओं का ठहराव मध्य प्रदेश के कई जिलों में है, जिस वजह से कोहरे की स्थिति भी बनी हुई है. आगामी दिनों में भी यह स्थिति बने रहने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश के कई शहरों में आगामी 24 घंटे में ठंड और कोहरे का अलर्ट भी जारी है. जिसमें भोपाल के साथ ही रीवा, ग्वालियर, चंबल, भिंड, दतिया, विदिशा, डिंडोरी, सागर, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल शामिल है. इन सभी शहरों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 से 500 मीटर से भी कम नापी जा रही है, जबकि जिन शहरों में सबसे ज्यादा कोहरे की मार है, उसमें भोपाल, खजुराहो, जबलपुर, सागर, दमोह, गुना, रायसेन शामिल है.