भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं जहां दिन में एक ओर तेज धूप और गर्मी का कहर जारी है वहीं दूसरी और शाम होते-होते तक बादलों की वजह से तापमान में गिरावट आ जाती है. मौसम विभाग का मानना है कि बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का असर मध्यप्रदेश में बहुत ज्यादा दिखाई देगा. इस चक्रवाती तूफान के प्रभाव से मध्यप्रदेश में बादल छाएंगे और कई जगह हल्की बूंदाबांदी होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं अभी नहीं है.
MP Weather Update: तापमान में बनी रहेगी गिरावट, कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार - मौसम समाचार
मध्य प्रदेश में अभी 2 से 3 दिनों तक तापमान में बहुत अधिक तेजी के आसार नहीं है चक्रवाती तूफान के चलते एक बार फिर से प्रदेश में बादल छाने के आसार हैं.
बूंदाबांदी की आशंका: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी सक्रिय वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने की वजह से गर्मी के तेवर बढे़ हुए हैं प्रदेश में एक बार फिर से तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. माना जा रहा है कि यदि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवर्ती तूफान का प्रभाव मध्यप्रदेश में पड़ेगा तो अगले 3 से 4 दिनों तक फिर से एक बार तापमान में कमी आएगी और प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे हालांकि इस तूफान का बहुत ज्यादा प्रभाव प्रदेश में पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन इसके असर से कई जिलों में बादल छाने व बूंदाबांदी होने की आशंका जताई गई है.
तापमान में गिरावट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटों में राजधानी सहित आसपास के जिलों में देर शाम तक बादल छा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर नर्मदापुरम छिंदवाड़ा हरदा बैतूल सिवनी मालवा सिवनी बालाघाट और जबलपुर में कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ बादल छाने और बूंदाबांदी की आशंका जताई गई है प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिनों में तापमान में बहुत अधिक तेजी आने की संभावना नहीं है लेकिन इस चक्रवाती तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी.