भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. मंगलवार तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में छाए बादल छंटने लगे हैं. अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने लगा है. एक-दो दिन तक मौसम के मिजाज ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. लेकिन एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके असर से 23 से 25 मार्च के बीच प्रदेश में फिर से एक बार और बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की आशंका है. इसका ज्यादा असर ग्वालियर व चंबल संभाग में देखने को मिलेगा. बुधवार को भोपाल, जबलपुर, मंडला समेत प्रदेश के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन प्रदेश के बाकी शहरों में मौसम साफ रहेगा.
फिलहाल वेदर सिस्टम कमजोर :मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक्टिव वेदर सिस्टम कमजोर पड़ गया है, जिसकी वजह से बारिश का दौर लगभग थम सा गया है, लेकिन एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की पूरी संभावना है. इसके चलते एक पश्चिमी विक्षोभ जबलपुर के आसपास बन रहा है. नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में मौसम को फिर से प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात निर्मित हुआ है, जिससे राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपरी भाग में भी चक्रवात बना हुआ है.